---Advertisement---

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

On: March 16, 2025 4:20 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा : मझिआंव-बरडीहा थाना क्षेत्र के मझिआंव-कांडी मुख्य मार्ग पर कांडी-बरडीहा बॉर्डर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 30 वर्षीय रीमा देवी (पत्नी- प्रदीप राम, निवासी- श्रीनगर, हरिहरपुर ओपी क्षेत्र) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके दोनों बेटे राजू कुमार और रौशन कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका रीमा देवी अपने बेटों के साथ मोटरसाइकिल से बरडीहा से श्रीनगर स्थित अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान लमारी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा स्वास्तिक छाप ईंट लोडेड महिंद्रा ट्रैक्टर बेकाबू होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मझिआंव-कांडी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। डेढ़ से दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद, इंट भट्ठा मालिक और मृतका के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनी, जिसके बाद जाम हटाया गया।

पुलिस ने जब्त किए वाहन

घटना की जानकारी मिलते ही बरडीहा और कांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया। बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now