जेपी जयंती लखनऊ में हाई वोल्टेज सियासत,अखिलेश माल्यार्पण को अड़े,जेपी कन्वेंशन सेंटर को एलडीए ने की सील
सपा सुप्रीमो अखिलेश के घर के पास ही जेपी की मूर्ति लाई गई वहीं हुआ माल्यार्पण
जे पी जयंती को लेकर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव जेपी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए थे।
खबर है कि लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए कहा है कि
जयप्रकाश नारायण जयंती को लेकर पत्र
“JPNIC एक निर्माण स्थल है”
“निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली है”
“बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना”
“JPNIC का दौरा करना सुरक्षित, उचित नहीं है”। खबर यह है कि जयप्रकाश कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम स्थल को लखनऊ पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है। अखिलेश यादव के घर से जयप्रकाश कन्वेंशन सेंटर जाने के रास्ते पर जगह-जगह बेर कटिंग कर दी गई है।
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को फिर से एक बार घेर लिया गया है।
- Advertisement -