जमशेदपुर: सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था हिंद सेवा समिति के प्रधान कार्यालय मांगो बस स्टैंड के पास समिति के अध्यक्ष अशोक पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई ।बैठक का संचालन करते हुए समिति के महामंत्री शंभू मुखी डूंगरी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पावन अवसर पर हिंद सेवा समिति अपने 50 सदस्य स्वयंसेवकों के साथ मांगो बस स्टैंड के पास पांडे घाट में निशुल्क सेवा शिविर लगाएगी हिंद सेवा समिति नियंत्रण अपने 33 व सेवा शिविर के माध्यम से नदी घाट में श्रमदान कर साफ सफाई ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव लाइटिंग की व्यवस्था छठ व्रत धारी के लिए अर्क देने के लिए निशुल्क गाय का दूध आम के लकड़ी दातुन अगरबत्ती माचिस प्राथमिक चिकित्सा हेतु फास्टेड उपलब्ध कराएगी इसको लेकर पूरी तैयारी जोर शोर से चल रही है।
इसके अलावे जिला प्रशासन कॉर्पोरेट घराना एवं जीएनएससी से नागरिक सुविधा हेतु यातायात सुरक्षा हेतु आरक्षित उपलब्ध व्रत धारी महिलाओं के द्वारा कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम नदी घाट में गोताखोरों की व्यवस्था नदी घाट से लेकर ऊपर मंच तक साउंड सिस्टम के द्वारा आम नागरिक एवं व्रतधारियों को श्रद्धालुओं को हर गतिविधियों की सूचना का आदान-प्रदान करना समिति का जवाबदेही रहती है। हमारे सक्रिय कार्यकर्ता गण दो दिवसीय सेवा शिविर में निशुल्क सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आगामी 18 नवंबर एवं 19 नवंबर 2023 को संध्या 4:00 बजे सुबह 8:00 तक नियंत्रण या सेवा शिविर चलते रहेगा ।
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से हिंद सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक पांडे महामंत्री शंभू मुखी डूंगरी कोषाध्यक्ष विकास यादव उपाध्यक्ष डॉ पवन पांडे उमेश पांडे दिनेश कालिंदी संजय मिश्रा उमलेश पांडे मंटू सिंह सोमनाथ पाल डी हरीश राव सृष्टि दास यशवंत कुमार श्रीकांत मिश्रा सिकंदर एल्डा संजय दुबे लवलेश पांडे वीरेंद्र साहू पप्पू पांडे संतोष कुमार अमि यो ओझा मनोरंजन गॉड उपस्थित रहेंगे।