सिल्ली :- छठ पूजा को लेकर मुरी स्वर्ण रेखा नदी तट पर हिंडालको कंपनी के द्वारा छठ व्रतियों के लिए साफ सफाई एवं जेसीबी चला कर घाट को मरम्मत किया जा रहा है। साथ ही साथ छठ व्रतियों को बैठने में असुविधा न हो इसके लिए घाट पर स्थान को बड़ा रूप दिया जा रहा है। हिंडालको के सीएसआर हेड अनिल सिंह ने बताया कि हर एक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंडालको कंपनी के द्वारा घाट पर सारी सुविधा छठवर्तियों को दिया जा रहा है घाट स्थल पर लाइट का व्यवस्था एवं सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा गाड़ियों को एक जगह खड़ा करवाना छठ घाट पर 24 घंटा सिक्योरिटी तैनात करना आदि सारी सुविधा दिया जाएगा।
छठ पूजा को लेकर हिंडालको कंपनी के द्वारा छठ घाटों पर सफाई कार्य चलाया गया













