---Advertisement---

हिंडाल्को सीएसआर ने बाँसारूली में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

On: January 20, 2026 8:16 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में सिल्ली प्रखंड के बंसारूली पंचायत भवन में शंकर नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 275 ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच कराई और परामर्श प्राप्त किया। शिविर का उद्घाटन हिंडालको कारखाना प्रमुख संदीप पाटिल तथा सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर हिंडालको के एचआर हेड अभिषेक प्रताप सिंह सहित कंपनी के अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्लांट हेड संदीप पाटिल ने कहा कि हिंडालको द्वारा प्रत्येक वर्ष सिल्ली प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इस प्रकार के नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें, जो किसी कारणवश नियमित जांच या इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्होंने बताया कि शंकर नेत्रालय देश के प्रतिष्ठित नेत्र अस्पतालों में से एक है और इसके माध्यम से ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह नेत्र जांच शिविर कल पिस्का पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। हिंडालको का निरंतर प्रयास है कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा सकें और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now