मूरी :- झारखंड समाजिक उत्तरदायित्व की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़, मूरी के CSR विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत दिव्यांगजन और टीबी मरीजों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान करीब 10 ट्राइसाइकल दिव्यांगजन भाइयों-बहनों को प्रदान किए गए, जिससे उनकी गतिशीलता और आत्मनिर्भरता में वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इसके साथ ही सिल्ली प्रखंड के लगभग 60 टीबी मरीजों को बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल एवं पोषण किट वितरित किए गए, जिससे उनके स्वास्थ्य-सहायता प्रयासों को मजबूती मिली।
यह वितरण हिंडाल्को के बिज़नेस CSR हेड अभिजीत तथा प्लांट हेड संदीप पाटिल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि हिंडाल्को का लक्ष्य सिर्फ उद्योग संचालन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के उन वर्गों तक सहायता पहुँचाना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।हिंडाल्को की यह पहल पुनः सिद्ध करती है कि कंपनी समाज के समग्र विकास, स्वास्थ्य संरक्षण और मानवीय सहयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।














