---Advertisement---

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ ने दिव्यांगजन और टीबी मरीजों के बीच वितरित की आवश्यक सामग्री

On: November 27, 2025 9:01 PM
---Advertisement---

मूरी :- झारखंड समाजिक उत्तरदायित्व की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़, मूरी के CSR विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत दिव्यांगजन और टीबी मरीजों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान करीब 10 ट्राइसाइकल दिव्यांगजन भाइयों-बहनों को प्रदान किए गए, जिससे उनकी गतिशीलता और आत्मनिर्भरता में वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इसके साथ ही सिल्ली प्रखंड के लगभग 60 टीबी मरीजों को बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल एवं पोषण किट वितरित किए गए, जिससे उनके स्वास्थ्य-सहायता प्रयासों को मजबूती मिली।

यह वितरण हिंडाल्को के बिज़नेस CSR हेड अभिजीत तथा प्लांट हेड संदीप पाटिल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि हिंडाल्को का लक्ष्य सिर्फ उद्योग संचालन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के उन वर्गों तक सहायता पहुँचाना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।हिंडाल्को की यह पहल पुनः सिद्ध करती है कि कंपनी समाज के समग्र विकास, स्वास्थ्य संरक्षण और मानवीय सहयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now