---Advertisement---

हिंडालको इंडस्ट्रीज़, मूरी सी एस आर द्वारा भक्तिवेदांत गुरुकुल कुटाम में किचन ‘अन्नपूर्णा गृह’ का शिलान्यास

On: November 26, 2025 9:22 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- हिंडालको इंडस्ट्रीज़, मूरी के CSR विभाग द्वारा भक्तिवेदांत गुरुकुल कुटाम परिसर में किचन ‘अन्नपूर्णा गृह’ का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में यूनिट हेड संदीप पाटिल ने सर्वप्रथम गौ-सेवा के तहत गाय को भोजन खिलाया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गई और शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हिंडालको के बिज़नेस हेड CSR अभिजीत एवं प्लांट हेड संदीप पाटिल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

किचन शेड के निर्माण से गुरुकुल के छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। गुरुकुल के संस्थापक दास गदाधर दास प्रभु ने कहा कि वे हिंडालको CSR टीम के आभारी हैं, जो समय-समय पर गुरुकुल को निरंतर सहयोग प्रदान करती रहती है।

कार्यक्रम में हिंडालको प्लांट के इंजीनियरिंग हेड केसीराजू गौरीशंकर, कुमार अभिषेक, राजेश सिंह, सुरेंद्र राम, जयप्रकाश, अनिमेष, अनुज, प्रदीप प्रभात, अनिल, सौमेंदु, रणदीप, कोल क्लस्टर CSR के अनुनय कुमार सहित गुरुकुल के आसपास के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now