मुरी:– सिल्ली प्रखंड अंतर्गत रविवार के दिन हिंडालको मुरी हिंडालको संस्थान के 75 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में सिल्ली प्रखंड के जन प्रतिनिधियों के साथ 75 वीं वर्ष का जश्न हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में सिल्ली प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती रेनू बाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई । अपने सम्बोधन में उन्होंने समस्त मुरी परिवार को इस 75वीं वर्ष की उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा की मुरी की पहचान हिंडालको से है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद् सिल्ली पूर्वी के लक्ष्मी कुमारी, सिल्ली पश्चिमी के प्रतिनिधि चंद्रशेखर महतो, सिल्ली के मुखिया भरत मुंडा, मुरी पश्चिमी के मुखिया शीला देवी, पंचायत पिस्का के मुखिया सोमरा मांझी, पंचायत बिसरिया के जितनी देवी, पंचायत लुपुंग के मुखिया सीमा कुमारी , पंचायत बंसारुली के मुखिया लालू उराव, कोचों के मुखिया सोमवारी देवी तथा सभी पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य एवं उपमुखिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सम्बोधन में मुरी के प्लांट हेड रवि नारायण मिश्रा ने कहा की आने वाले समय में मुरी प्लांट अपने उत्पाद के लिए जाना जायेगा साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा की हिंडालको अपने सामाजिक दायित्व को निर्वहन करने के लिए हमेशा तैयार है इसमें आप सभी जन प्रतिनिधियों का सहयोग चाहिए। जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में हिंडालको के साथ हमेशा खड़ा रहने का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में हिंडाल्को के एच आर हेड अरुण राय, रोहित चौरसिया, प्रशांत बोस, गौरीशंकर, नवनीत श्रीवास्तव, केनिथ डीवाज़, अभिजीत सेन, प्रतिक कुमार, राजेश बिंदल, अविनाश पाणिग्रही अरुण कुमार, कुमार अभिषेक प्रताप सिंह, अंकुर अग्रवाल, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।
हिंडालको मुरी ने जनप्रतिनिधियों के साथ 75 वीं वर्ष का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया
- Advertisement -