---Advertisement---

डीएवी स्कूल सिल्ली में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी पखवाड़ा

On: September 20, 2025 8:54 AM
---Advertisement---

सिल्ली:- डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में हिंदी पखवाड़े का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह, उमंग और रचनात्मकता के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ‘हिंदी की बिंदी’ जैसी रोचक फाइन मोटर गतिविधि से हुई, जिसमें नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग, कविता पाठ, कहानी वाचन, ग़ज़ल, गीत, भाषण और चुटकुलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा की विविधता, सौंदर्य और मधुरता को अभिव्यक्त किया। पूरे विद्यालय का वातावरण हिंदीमय हो उठा। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी रचनात्मक ढंग से कार्यक्रम को मनाया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। हिंदी विभाग की अध्यापिका ज्योति कुमारी एवं प्रशांत वैद्य ने हिंदी पखवाड़े को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुश्री बी. शरण ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “हिंदी हमारी अस्मिता और संस्कृति की पहचान है।” उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हिंदी भाषा को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएँ। अंत में विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि हिंदी के प्रचार-प्रसार, सम्मान और उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और इसे और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे। साथ ही साथ विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों को स्वास्थ्य संरक्षण हेतु अल्बेंडाजोल की एक खुराक दी गई। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ रखना और उनमें जागरूकता फैलाना रहा।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now