---Advertisement---

गुमला: संसद में राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान का विरोध, हिंदू जागरण मंच ने फूंका पुतला

On: July 5, 2024 2:44 PM
---Advertisement---

गुमला: जिले के सिसई प्रखंड ब्लॉक मेन रोड में हिन्दू जागरण मंच द्वारा राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। हिन्दू जागरण के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर सिसई प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालय में पुतला फूंका। बीते दिनों लोकसभा के मंदिर में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक वाले बयान पर सिसई के हिन्दू समाज आक्रोशित दिखे।

हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक उदय कुशवाहा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक बोलकर 100 करोड़ हिंदुओं के साथ ही पूरी दुनिया के हिन्दू समाज को धार्मिक,सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाने का कुकृत्य किया है। इसलिए राहुल गांधी को पूरे देश दुनिया के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

उदय कुशवाहा ने आगे कहा कि अगर हिन्दू समाज हिंसक होता तो हिंदुओं के धार्मिक स्थल पुलिस प्रशासन और कैमरे के भरोसे सुरक्षित नहीं रहते। साथ ही अमरनाथ यात्रा में भारी पुलिस बल की तैनाती नहीं होती। आए दिन हिन्दू समाज पर हमला नहीं होता। हमारा हिन्दू समाज वसुधैव कुटुंबकम् को मानता है, जिसका अर्थ है, समस्त मानव समुदाय एक परिवार के सदस्य के समान है। हिंदू समाज ने सभी को अपनाया है और गले लगाया है। ना कि हिन्दू समाज ने हिंसक रास्ता अपनाया है। हिन्दू समाज ने पूरी दुनिया के पंथ समुदाय के लोगों को गले लगाया है।

मौके पर सुमित महली, बैजू जयसवाल, मनोज वर्मा, विक्रम दास, विजय साहू, मदन साहू, अमर साहू, पंकज महतो, सुनील कुमार भगत, जनार्दन साहू, श्यामलाल सोनी, राजकुमार पौराणिक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now