एजेंसी: हिट एंड रन को लेकर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल को देखते हुए केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के बीच वार्ता हुई। जिसमें सुलह होने की बात बताई जा रही है। गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कानून अभी लागू नहीं है। कानून लागू होने के पहले ट्रांसपोर्टर संगठन से बातचीत होगी। उन्होंने ट्रक चालकों से कम पर लौटने की अपील की है। गृह सचिव अजय भल्ला का बयान है कि 10 साल की सजा जुर्माना का कानून अभी लागू नहीं है।
इधर ट्रांसपोर्टर संगठन ने बैठक के बाद कहा कि सरकार से चर्चा के लिए तैयार हिट एंड रन कानून अभी लागू नहीं सरकार से आगे भी बातचीत होगी। किसने कानून को लागू नहीं होने देंगे
इधर खबर है कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक भी खत्म हो गई है। ट्रांसपोर्टर संगठन ने भी ट्रक चालकों से हड़ताल से वापस लौटने की अपील की है।