जमशेदपुर:भाजपाईयों पर साकची थाना में मुकदमा दर्ज करना प्रशासन की हिटलरशाही:विकास सिंह

ख़बर को शेयर करें।

साकची थानेदार के देख रेख में होता है साकची में अवैध कारोबार एवं अतिक्रमण:विकास सिंह

जमशेदपुर:बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी एवं जन सुविधा मंच के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा साकची थाना में अवैध कारोबार एवं साकची बाजार के भीतर अतिक्रमण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया था । प्रदर्शन के उपरांत जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों के ऊपर कई धाराओं को लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया । मुकदमा दर्ज का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा के पूर्व नेता ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक एक बार स्वयं पैदल अगर साकची बाजार का दौरा कर लेंगे तो उन्हें यथास्थिति समझ में आ जाएगी । विकास सिंह ने कहा सैकड़ों वर्षों से करोड़ों की लागत के दुकान के मालिक आज अतिक्रमणकारियो के सामने डर के साए में जी कर अपना कारोबार कर रहे हैं और यह सब जिला प्रशासन विशेष कर साकची के थानेदार के जानकारी में हो रहा है । साकची बाजार के भीतर फुटपाथ और बीच सड़क पर लगे दुकान के कारण आम लोगों का चलना दुश्वार हो गया है । थानेदार का मुख्य उद्देश्य यह है की जितनी अधिक से अधिक दुकानें लगेगी उतनी अधिक से अधिक अवैध कमाई उनकी होगी इसीलिए वह मौन रहते हैं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के महज एक किलोमीटर की दूरी में साकची बाजार के सड़क अतिक्रमण करके खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है और जिला प्रशासन मौन बैठा हुआ है गलत कार्यों का विरोध और प्रतिकार करना कहीं से भी गलत नहीं है और जो लोग इस गलत कार्यों का विरोध कर रहे हैं उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करके साकची थाना प्रभारी के डराने का प्रयास किया जा रहा है विकास सिंह ने कहा पूरे एक वर्ष में सबसे अधिक देह व्यापार के मामले साकची थाना अंतर्गत ही सामने आए हैं । विकास सिंह ने कहा कि केवल मोटी उगाही के कारण साकची थाना प्रभारी कानून को हांसिए में रख रहे हैं । विकास सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी साकची बाजार के सड़कों में अतिक्रमण किए हुए लोगों के ऊपर कारवाई करने से डरता है और कमाई का एक मोटा जरिया देखकर उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करता जिसका खामियाजा आम जनता के साथ-साथ वर्षों से करोड़ों रुपए की लागत से बने दुकानदार को भुगतना पड़ रहा है ।

Kumar Trikal

श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति के दो यात्री रवाना

जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश…

45 minutes

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

1 hour

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

3 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

3 hours