ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: हिजबुल का मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद मट्टू पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिस पर पांच ग्रेनेट हमले का आरोप है।जावेद मट्टू हिजबुल का लास्ट A++ ग्रेड का आतंकी है।इसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की गाड़ी बरामद हुई है।जावेद मट्टू ने 5 ग्रेनेड अटैक किए और 5 पुलिस वालों की हत्या में भी शामिल रहा है।इसके कई साथी पाकिस्तान में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जावेद मट्टू 5 पुलिस कर्मियों की हत्या और दर्जनों पुलिस कर्मियों और सार्वजनिक व्यक्तियों को घायल करने में भी उसका हाथ था।सोपोर (जम्मू-कश्मीर) में एक IED विस्फोट में भी वह शामिल था।मट्टू जम्मू-कश्मीर में 11 ज्ञात आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है।आतंकी पर 10 लाख का इनाम घोषित था।वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में वांछित था।

बताया जाता है कि हिजबुल का कमांडर जावेद अहमद मट्टू सोपोर का रहने वाला है और पाकिस्तान भी जा चुका है।हाल ही में सोपोर में उसके भाई ने घर में तिरंगा लहराया था जो काफी वायरल हुआ था।

गुरुवार को केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से स्पेशल सेल, एनडीआरएफ की एक टीम ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के इस A++ श्रेणी के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। मट्टू जम्मू-कश्मीर में 11 ज्ञात आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है।