---Advertisement---

फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश!बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ का होर्डिंग्स असामाजिक तत्वों ने खोला, कदमा थाना पर प्रदर्शन

On: July 12, 2023 9:55 AM
---Advertisement---

धार्मिक कार्यक्रम में खलल पैदा करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है= विकास सिंह

जमशेदपुर:बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल हो रहे कदमा के शिव भक्तों ने कदमा थाना में प्रदर्शन कर कदमा में लगे हार्डिंग्स खोलने का विरोध प्रकट किया । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे

बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा संघ के प्रचार प्रसार के साथ-साथ यात्रा में शामिल हो रहे शिव भक्तों एवं उनके परिवार के लोगों के साथ कांवर यात्रा के समय से संपर्क बनाए रखने के उद्देश्य से कदमा बाजार एवं रामनगर चौक के समीप बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ का पेड होर्डिंग्स लगाया गया था । होर्डिंग्स के माध्यम से शिव भक्तों को कांवर यात्रा संबंधित सारी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए चौक चौराहे में हार्डिंग्स लगाए गए हैं । कदमा के शिवभक्त उस समय ज्यादा आक्रोशित हो गए जब उन्हें पता चला कि संघ के द्वारा लगाया गया सोनारी, धातकीडीह , साकची और मानगों का हार्डिंग्स पूरी तरह सुरक्षित है केवल कदमा का हार्डिंग्स असामाजिक तत्वों के द्वारा खोल दिया गया है आक्रोशित हुए शिव भक्तों ने थाने में प्रदर्शन कर हार्डिंग्स खोलने वाले पर उचित करवाई करने की बात कही। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के संस्थापक श्री विकास सिंह ने कहा हार्डिंग्स में महादेव शंकर भगवान की तस्वीर लगी हुई थी शंकर भगवान की तस्वीर के साथ कोई छेड़छाड़ कर गलत उपयोग ना कर दे धार्मिक भावना को ठेस आम लोगों के बीच पहुंचे इसी उद्देश्य से थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है। विकास सिंह ने कहा धार्मिक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है । प्रदर्शन करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कदमा थाना में इसकी लिखित शिकायत दी थाने में मौजूद थानेदार ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जो भी ऐसी ओछी हरकत किया होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा उचित करवाई करने का भरोसा प्रशासन के द्वारा दिया गया ।

कदमा थाने में प्रदर्शन कर रहे लोगों में मुख्य रूप से विकास सिंह, अरविंद महतो ,रविशंकर प्रसाद ,विनोद सिंह, भीम सिंह,रजनी , रतन देवी , शोभा गुप्ता , उषा देवी , मीना गुप्ता , रजनी महतो ,

शकुतला देवी , मीना साव , पुष्पा कालिंदी ,अजय लोहार,नीना मछुआ, ममता कर्मकार ,रिंकी होरो , सीता भट्टाचार्य र, मनोज ओझा,सविता घोष , रेखा देवी , सरोज देवी ,आशा देवी, प्रियंका शर्मा , सन्तोष सिंह, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now