Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से रौंद दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में उसका सामना पांच बार की चैंपियन साउथ कोरिया से होगा।
शुरुआत से ही भारत का दबदबा
मैच की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। चौथे मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद सातवें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर मिले रिबाउंड का फायदा उठाते हुए गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपना दबदबा और मजबूत किया। मनदीप सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। इस दौरान चीन की डिफेंस लाइन पूरी तरह बिखरी नजर आई।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में बरसा गोल
तीसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दो गोल किए। 37वें मिनट में राजकुमार पाल और 39वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 5-0 से आगे कर दिया।
चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम का आक्रमण जारी रहा। अभिषेक ने शुरुआती मिनट में गोल कर स्कोर 6-0 कर दिया और फिर 50वें मिनट में एक और गोल दागकर चीन को पूरी तरह परास्त कर दिया। मैच खत्म होने तक भारत 7-0 से विजयी रहा।
चीन के खिलाफ दूसरी जीत
भारत और चीन इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने हुए। लीग स्टेज में दोनों टीमों की भिड़ंत रोमांचक रही थी, जिसमें भारत ने करीबी मुकाबले में जीत हासिल की थी। लेकिन सुपर-4 में भारतीय टीम ने चीन को एकतरफा अंदाज में मात दी।
फाइनल में साउथ कोरिया से टक्कर
रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना एशिया कप की सबसे सफल टीम, पांच बार की विजेता साउथ कोरिया से होगा। टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक दमदार रहा है और फैंस को उम्मीद है कि भारत खिताब जीतकर नया इतिहास रचेगा।
Hockey Asia Cup 2025: 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन को 7-0 से हराया; साउथ कोरिया से होगी खिताबी भिड़ंत













