Jharkhand Asian Women’s Hockey Champions Trophy-2023:- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में कोरिया को हराने के बाद भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम फाइनल में पहुंच गई है। कोरिया को हराने के बाद भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत हासिल की है। शनिवार को भारत ने कोरिया को 2-0 से हराया। आज होने वाले फाइनल मैच में भारत का सामना बीते चैंपियन जापान से होगा। इसके अतिरिक्त तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन और कोरिया की टीमें आमने-सामने होगी। फाइनल मैच रात 8:00 बजे से रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेला जाएगा। चीन बनाम जापान के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को चीन पर 2-1 से जीत मिली थी।