ख़बर को शेयर करें।

दिनेश बनर्जी

सिल्ली:- मुरी हिंडालको परिसर में शुक्रवार के दिन संध्या 7 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। होली मिलन समारोह में हिंडाल्को के वरिष्ठ अधिकारी उनके परिवार एवं सिल्ली-मुरी के सभी पत्रकार अपने परिवार संग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन भरत सिंह ने किया। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। कार्यक्रम के दौरान प्लांट हेड रवि नारायण मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन से एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है एवं आपसी भाईचारा और सामंजस्य बना रहता है। आने वाले वर्षों में इस मिलन समारोह को और बृहद एवं भव्य रूप से मनाने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि होली का त्योहार दिलों की दूरियों को भी मिटाता है और एक दूसरे में अपनत्व स्थापित करता है। वही एचआर हेड अरुण राय ने कहा कि होली का पर्व रंगों की भरमार, खुशियों का प्रकटीकरण और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। कार्यक्रम को रंगीन बनाने के लिए आए हुए अतिथियों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, वंदना, स्तुति एवं नृत्य का प्रस्तुति दिया गया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। अंत में हिंडाल्को के अधिकारियों के द्वारा पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया था जिसका अतिथियों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का समापन एचआर हेड अरुण राय के द्वारा किया गया। इस मौके पर यूनिट हेड एन एन राव, एच आर के अनिल कुमार सिंह, संदीप कुमार महतो, श्याम कुमार, रोहित चौरसिया, अतुल श्रीवास्तव, कुमार अभिषेक प्रताप सिंह, प्रशांत बोस समेत सभी पत्रकार एवं उनके परिवार मौजूद रहे।