---Advertisement---

पूर्व मंत्री के आवास पर भव्य होली मिलन समारोह,बोले- जाति-धर्म से ऊपर उठकर भाईचारे का संदेश देती होली

On: March 16, 2025 3:47 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुक्रवार और शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल रंगीन हो उठा। कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीतों और नृत्य से उपस्थित जनसमुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर झामुमो एवं महागठबंधन दल के कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों, गढ़वावासियों एवं अधिकारियों की भारी उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने अबीर-गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, जो जाति-धर्म की सीमाओं को तोड़कर सभी को एक सूत्र में पिरोता है। उन्होंने कामना की कि यह पर्व गढ़वा के सभी लोगों के जीवन में नई ऊर्जा, सुख-समृद्धि और शांति लेकर आए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, एसडीओ संजय कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जितेंद्र सिन्हा, गुरूदत्त, ओमप्रकाश गुप्ता, चंदन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत