मदन साहु
सिसई (गुमला): जयसवाल समाज के द्वारा होली महापर्व के शुभ अवसर पर नागफेनी स्थित कोयल नदी तट पर होली मिलन समारोह एवं वनभोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप जयसवाल जिला अध्यक्ष गुमला, सम्मिलित हुए। उन्होंने समाज के सभी महिला पुरूष व बच्चों को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

अतिथि के रूप में सह सचिव सुभाष जयसवाल, संरक्षक शशिभूषण जयसवाल, कोर कमिटी सदस्य शामिल हुए। संरक्षक शशिभूषण जयसवाल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को हमेशा एकजुट होकर रहना होगा। समाज में बिखराव ही समाज के पतन का कारण बनता है, इसके लिए समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना जरूरी है जिससे समाज के सभी महिला पुरूष शिक्षित हो सके। समाज में यदि कोई आर्थिक रूप से कमजोर है तो समाज को उसके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा इसलिए गुमला जिले के हर पंचायत में समाज का गठन किया जा रहा है। जिसमें सिसई,डोम्बा, मुर्गू, करंज नवाडीह में समाज का गठन किया जा चुका है, बाकी पंचायतों में भी जल्दी ही गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी पुरुषों से खासकर नवजवानों से नशापान से दूर रहने की अपील की। एवं “बंटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” के नारे के साथ सभी से एकजुट होकर रहने के लिएअपील किए। सभी महिला पुरूष व बच्चों को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।
