---Advertisement---

सिसई: कोयल नदी तट पर होली मिलन समारोह सह वनभोज का किया गया आयोजन

On: March 18, 2025 3:34 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): जयसवाल समाज के द्वारा होली महापर्व के शुभ अवसर पर नागफेनी स्थित कोयल नदी तट पर होली मिलन समारोह एवं वनभोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप जयसवाल  जिला अध्यक्ष गुमला, सम्मिलित हुए। उन्होंने समाज के सभी महिला पुरूष व बच्चों को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

अतिथि के रूप में सह सचिव सुभाष जयसवाल, संरक्षक शशिभूषण जयसवाल, कोर कमिटी सदस्य शामिल हुए। संरक्षक शशिभूषण जयसवाल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को हमेशा एकजुट होकर रहना होगा। समाज में बिखराव ही समाज के पतन का कारण बनता है, इसके लिए समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना जरूरी है जिससे समाज के सभी महिला पुरूष शिक्षित हो सके। समाज में यदि कोई आर्थिक रूप से कमजोर है तो समाज को उसके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा इसलिए गुमला जिले के हर पंचायत में समाज का गठन किया जा रहा है। जिसमें सिसई,डोम्बा, मुर्गू, करंज नवाडीह में समाज का गठन किया जा चुका है, बाकी पंचायतों में भी जल्दी ही गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी पुरुषों से खासकर नवजवानों से नशापान से दूर रहने की अपील की। एवं “बंटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” के नारे के साथ सभी से एकजुट होकर रहने के लिएअपील किए। सभी महिला पुरूष व बच्चों को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन जयसवाल, हरिहर जयसवाल, ललित जयसवाल, पंचम जयसवाल, रामावतार जयसवाल, विकास जयसवाल, रामजतन जयसवाल, शम्भु जयसवाल, जवाहर जयसवाल, बासु जयसवाल, सुजीत जयसवाल, अजय कुमार जयसवाल, अनिल जयसवाल, किशोर जयसवाल, वरुण जयसवाल, अरविन्द जयसवाल, बसंत जयसवाल, सीताराम जयसवाल, उमाशंकर जयसवाल, भोला जयसवाल, संगीता जयसवाल, सुभद्रा देवी, सीमा जयसवाल, नीरू देवी, मीणा देवी, संजू देवी, मंजुषा देवी सहित विभिन्न पंचायतों से जयसवाल समाज के कई सारे महिला पुरूष व बच्चे शामिल थे। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली महापर्व की बधाईयां दिए। और भोजन का लुत्फ उठाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now