---Advertisement---

सिसई प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ किया गया होलिका दहन

On: March 14, 2025 3:04 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरा, मेन रोड कुदरा मोड़, भदौली, ब्लॉक चौक सिसई,गली रोड सिसई, बसिया रोड सहित सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बड़े ही धूमधाम से होलिका दहन किया गया। सर्वप्रथम पाहनों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर होली काटा गया एवं सर्वसम्मान के साथ माता होलिका का दहन किया गया।

पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रहलाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे। वे भगवान विष्णु के भक्ति में लीन रहते थे। होलिका जो हिरण्यकश्यप की बहन थी। और उन्हें अग्नि में न जलने का वरदान प्राप्त था। एवं हिरणाकश्यप भगवान विष्णु का घोर विरोधी था। भक्त प्रहलाद जो होलिका का भतीजा था उनकी भक्ति को देखते हुए । हिरण्यकश्यप अपनी बहन होलिका से विष्णु भक्त प्रहलाद को अग्नि में डालकर मारने को कहा था। मगर प्रहलाद भगवान विष्णु के भक्ति में लीन रहने के बच जाते हैं और होलिका अग्नि में जल कर भस्म हो जाती है। तभी से बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी में सनातन धर्म में प्राचीन काल से होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है। और यहीं से हिन्दू नववर्ष कि शुरुआत होती है।

होलिका दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओज जायसवाल, पारस साहू, मेचर बड़ाइक, राजेश विश्वकर्मा, नितेश जायसवाल, मुकेश सिंह, काली सिंह, गुंजा राम, चिंटू, गौरी, अभिषेक गुप्ता, सहित  कई सारे ग्रामीण उपस्थित थे।

होलिका दहन के दौरान पुलिस प्रशासन हर चौक चौराहे पर पूरी तरह से डटी रही। तथा इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी जगह पर शान्ति पूर्ण ढंग से होलिका दहन किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now