मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरा, मेन रोड कुदरा मोड़, भदौली, ब्लॉक चौक सिसई,गली रोड सिसई, बसिया रोड सहित सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बड़े ही धूमधाम से होलिका दहन किया गया। सर्वप्रथम पाहनों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर होली काटा गया एवं सर्वसम्मान के साथ माता होलिका का दहन किया गया।
