पालकोट (गुमला): सिमडेगा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानन्द बेसरा के लिए जनसमर्थन मांगने के लिए कल यानी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री पालकोट पहुँच रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुमला भाजपा परिवार और सिमडेगा भाजपा परिवार की टीम लगातार जनसम्पर्क अभियान चला रही है। इस जनसभा में सिमडेगा, कोलेबिरा, गुमला, सिसई व बिशुनपुर विधानसभा से काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावे समर्थकों के पालकोट पहुँचने की बात कही जा रही है। इसके लिए सभी कार्यकर्त्ता सभी मोर्चा लगे हुए हैं।
इधर पालकोट में केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर पूरा प्रसाशन एक्टिव मोड मे दिखाई दे रहे हैं। गुमला व बसिया से लगातार बड़े अधिकारियों का आगमन शनिवार और रविवार को होता रहा व सभी अधिकारी कार्यक्रम स्थल व हैलीपैड का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते दिखे।
केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री केदार कश्यप, विधानसभा प्रभारी बबन गुप्ता, सिमडेगा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, पालकोट प्रभारी अमरनाथ बामालिया, मुनेश्वर साहू, मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह, लगातार पालकोट में कैम्प कर रहे हैं और यही प्रयास किया जा रहा है कि इस बार परिवर्तन किया जा सके।