ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

गढ़वा:- ‘चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ की ओर से शनिवार (24 फरवरी) को शहर के टंडवा स्थित शगुन बैंक्वेट हाॅल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे।
इस संबंध में बबलू पटवा ने बताया कि 13 फरवरी की रात में गढ़देवी मोड़ स्थित एक जेवर दुकान में डकैती की घटना घटित हुई थी। इस घटना को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्भेदन किया था। पुलिस ने समान भी बरामद की थी। इसी को देखते हुए चेंबर द्वारा पुलिस को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इसी क्रम में झारखंड वार्ता को भी शौर्य सम्मान से नवाजा गया।

मौके पर पंचम सोनी, कंचन साहू, ज्योति प्रकाश केसरी, पूनमचंद कांस्यकार, संजय केसरी, मनीष मलापुरी, राजकुमार सोनी, राकेश पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *