ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

Income-Tax Raids On Congress MP:- कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से निकले अकूत ख़ज़ाने का आंकलन अभी तक नहीं हो पाया है। कैश की गिनती करते-करते कर्मचारी थक गए हैं। अब तक की गिनती में कैश का आंकड़ा 400 करोड़ को पार कर गया है। वहीं, धीरज साहू के बिजनेस से उनकी पार्टी ने भी किनारा कर लिया है।

आयकर विभाग की कार्यवाही पांचवें दिन भी जारी है। धीरज साहू के फर्म के मैनेजर बंटी के उड़ीसा के बोलांगीर के सूदापाड़ा स्थित ठिकाने से कैश से भरे 20 बैग बरामद किए गए हैं। जिनमें करीब 100 करोड रुपए होने का अनुमान है। नकदी से भरे सभी बैग्स को बोलांगीर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में ले जाया गया है, गिनती जारी है।

अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि कैश का आंकड़ा 500 करोड़ को भी पार कर सकता है। ऐसी आशंका है कि अगर और कैश नहीं मिलता है, तब भी गिनती पूरी होने में 2 दिन और लगेंगे। इसी बीच कांग्रेस सांसद धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया है, जिसपर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

https://twitter.com/dwivedi_ji12/status/1733745706341691397?t=_4HbGp75n4WmDFhXouehlw&s=19