सिल्ली में ग्रामीण पत्रकारों ने किया सम्मानित, पत्रकारों के हित में काम करने का दिया संकल्प
सिल्ली :- मुरी हिंडाल्को अलुमिना क्लब परिसर में बुधवार को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकारों के तत्वावधान में हिंडाल्को के सहयोग से रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी, सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजा बॉबी, संतोष सिन्हा, पूर्व अधक्ष सुरेन्द्र सोरेन, पूर्व सचिव अमरकांत, पूर्व संयुक्त सचिव रतनलाल, पूर्व कोषाध्यक्ष जयशंकर, पूर्व सदस्य विजय मिश्रा, क्लब के चुनाव संचालन समिति के प्रभात सिंह, प्रमोद एवं सुजीत शामिल हुए।ग्रामीण पत्रकारों ने सभी को पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंभू नाथ चौधरी ने कहा रांची प्रेस क्लब निरंतर अपने पत्रकार साथियों के हितों के लिए लड़ता रहेगा और साथ ही हमारा उद्देश्य पत्रकार के हित में कार्य करते हुए प्रेस क्लब को नई शिखर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जो ज़िम्मेदारियां और चुनौतियां हैं उसको देखते हुए काम करता रहूंगा। वहीं अन्य पदाधिकारीयों ने भी कहा कि पत्रकार के हित और अधिकार और उनके बुनियादी सवालों के लेकर हमेशा संघर्षरत रहूंगा। सभी ने इस आयोजन का प्रशंसा करते हुए हिंडाल्को के एचआर हेड अभिषेक प्रताप सिंह एवं सीएसआर हेड अनिल सिंह एवं स्थानीय पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इससे पुर्व स्थानीय कलाकार रिया पाठक ने अपने नृत्य प्रस्तुती से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं स्थानीय पत्रकार नंद किशोर साय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्वागत करते हुए जीत की बधाई दी एवं कहा कि यह चुनाव सिर्फ़ एक पद का नहीं, बल्कि पत्रकार समाज के प्रति एक बड़ी ज़िम्मेदारी का है। आप सभी ने अपने ऊपर विश्वास जताने वाले सभी सदस्यों का भरोसा जीता है। इस नई टीम से हमारी उम्मीदें बहुत हैं। आशा करता हूँ कि आप सभी पत्रकारों के हितों का ध्यान रखेंगे और हर पल एक सकारात्मक योगदान देंगे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन और समापन तारकेश्वर प्रसाद महतो ने किया। इस मौके पर सुनील सिंह मंटू, रामाशीष पांडे, प्रदीप कुमार, रंगनाथ चौबे, रतन लाल, जयशंकर, प्रमोद कुमार, प्रभात सिह, रंजीत कुमार, मोनू कुमार, विजय मिश्रा, अवधेश महतो, दिनेश बनर्जी, ओमप्रकाश महतो, कमलेश महतो, देव सोनी , कमलेश दुबे, विजय नंदन प्रसाद, परविंद पांडे, राजु पांडे, गुड्डू, रोशन झा, रामाकांत विश्वकर्मा, तुलसी महतो, संदीप पाठक समेत स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे।










