---Advertisement---

गढ़वा बाईपास सड़क पर भीषण सड़क हादसा,दो स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप वैन में लगाई आग

On: July 16, 2024 10:14 AM
---Advertisement---

गढ़वा : गढ़वा मुख्यालय में बाईपास फ़ोर लेन सड़क पर मंगलवार को दोपहर के करीब डुमरो गांव के पास तेज गति में आ रही पिकअप वैन गाड़ी ने स्कूली बच्चों को ले जा रही टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल गढ़वा भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी में आग लगा दी।

वही घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी नीरज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण नोकझोक करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी को भगा दिया। वहीं स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हैं। परिजनों ने कहा कि हमारे बच्चे को धक्का मारकर भाग रहा था। तभी हमलोग पिकअप में आग लगा दिए हैं। एक बच्चे की घटना स्थल पर जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हुई है। वहीं बाकि लोग घायल हो गए हैं.


गढ़वा बाईपास सड़क तो अभी पूरा नहीं हुआ है,थोड़ा काम बाक़ी है लेकिन जहां एक ओर उससे गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है,जिसका नतीज़ा है उसने जिंदगियों को निगलना भी शुरू कर दिया है यानी उक्त सड़क पर लगातार दुर्घटना हो रही है जिसमें लोगों की जान जा रही है,आज की ताज़ा घटना के बावत आपको बताएं की बाईपास सड़क पर ही घटित हुई घटना में दो स्कूली बच्चों की जान चली गई।

सहीजना मोहल्ला में अवस्थित आर एन टैगोर स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद स्कूल का ऑटो बच्चों को ले कर उनके घर पहुंचाने जाटा गांव यानी बाईपास सड़क के उस पार जा रहा था की सड़क पार करने के दरम्यान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन द्वारा बच्चों वाले ऑटो में टक्कर मारा गया जिसमें एक बच्चे की घटनास्थल पर जबकि दूसरे की सदर अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई,उधर कई बच्चे घायल हैं जिनका इलाज़ चल रहा है,उधर घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा टक्कर मारने वाले पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।

आक्रोशित लोगों को शांत कराने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सहित पुलिस को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है,ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी कई घटनाएं इस मोड़ पर घटित हो चुकी है जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन इतनी घटनाएं घटित होने के बाद भी सरकार और सरकारी महकमा इस ओर से उदासीन बना हुआ है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें