---Advertisement---

ब्रेकिंग: मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, 38 लोग घायल 10 लोगों की मौत..

On: July 4, 2023 10:44 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

झारखंड :– महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है. जिसमे अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है. एक कंटेनर ने सड़क किनारे कई गाड़ियों को तेज रफतार से टक्कर मारी और फिर खुद भी पलट गया. यह हादसा धुले जिले के शिरपुर तालुका में हुआ है. हादसे में 38 लोग घायल है जबकि अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कंटेनर अपने आगे चल रही एक कार को रौंदता हुआ सड़क किनारे एक होटल में जा घुसता है.

सड़क के किनारे एक ओर ट्रक खड़ा है. एक कार इन दोनों को क्रॉस करने ही वाली थी कि बेकाबू कंटेनर पीछे से कार को टक्कर मारता है. फिर होटल में घुस जाती है. पहले तो कार के चिथड़े उड़ जाते हैं और वह सड़क पर 200 मीटर घिसटता हुआ सामने एक डिवाइडर से टकराकर करीब 5 फीट तक हवा में लहराता है. इसके बाद ट्रक सड़क किनारे लगे एक होटल में जाकर लोगों को कुचलते हुए पलट जाता है. घटना के दौरान होटल में भीड़ थी. इस वजह से जान-माल का ज्यादा नुकसान हुआ है. हादसे के बाद सड़क के किनारे मृतकों और घायलों की कतार लग गई. कई लोगों का शरीर का हिस्सा अलग-थलग पड़ा हुआ था. घायल घंटों सड़क पर तड़पते नजर आए. घटना की दौरान कंटेनर की रफ्तार करीब 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी. कंटेनर पर गिट्‌टी लदा हुआ था. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया और कंटेनर को क्रेन के जरिए हटाया गया. हादसे में होटल पूरी तरह तबाह हो गया.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now