---Advertisement---

लातेहार: बाइक और बोलेरो में भीषण टक्कर, 3 लोगों की गई जान

On: January 2, 2025 7:20 AM
---Advertisement---

अभय माँझी

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र में NH-39 पर डिग्री कॉलेज के समीप बाइक और बोलेरो की भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बालवीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उराँव के रूप में हुई है। तीनों मृतक, मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के रहने वाले हैं।

बाइक और बोलेरो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और बोलेरो की परखच्चे उड़ गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने दुर्घटना होने के बाद तत्परता दिखाते हुए मनिका थाना पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी और एंबुलेंस बुला कर सभी को स्वास्थ्य केंद्र मनिका भेजा। यहां डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।

गौरतलब है कि इन दोनों लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसका असर वाहन चालकों में नहीं देखा जा रहा। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र वाले चालक ना तो  कागजात और नहीं हेलमेट का प्रयोग करते हैं। जिसका नतीजा यह है कि लोग अपने जान को गवां बैठ रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now