अभय मांझी
पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसियाडीह लाइन होटल कमारू रोड एनएच 39 पर यात्री बस JPS बस (JH03AL8277) और ट्रक (PB10HV6447) में सीधी भिड़ंत होने से बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत की खबर है। बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव के समीप हुई है।
