---Advertisement---

गढ़वा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 5 लोग गंभीर घायल

On: December 31, 2025 9:07 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

डंडई (गढ़वा): डंडई प्रखंड के रारो गांव अंतर्गत बेलवाटीकर स्थित मनीष गुप्ता के प्रज्ञा केंद्र के समीप बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार लोग उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाला गांव निवासी पप्पू राम (पिता- स्व. सुनील राम) अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल से मौसी को साथ बैठाकर डंडई थाना क्षेत्र के लवाही गांव छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से रारो पंचायत के बेलवाटीकर गांव निवासी बिनती कोरवा (पिता- जगदीश कोरवा) अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से डंडई बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। उनकी बाइक पर पत्नी और बच्चा भी सवार था।

बेलवाटीकर के पास दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद सभी सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए।


एंबुलेंस नहीं पहुंचने से बढ़ी परेशानी


घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन बताया गया कि चालक उपलब्ध नहीं है। काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण घायल सड़क पर ही तड़पते रहे, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई।


स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल


मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, कमलेश यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, रामकेवल गुप्ता सहित अन्य ग्रामीणों ने डंडई सीएचसी के लिए उपलब्ध 108 एंबुलेंस सेवा की बदहाल स्थिति पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कॉल करने पर कभी चालक नहीं होने तो कभी एंबुलेंस खराब होने की बात कही जाती है।


ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि डंडई अस्पताल में एंबुलेंस चालक छुट्टी पर थे तो वैकल्पिक व्यवस्था पहले से होनी चाहिए थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now