---Advertisement---

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

On: November 6, 2024 10:41 AM
---Advertisement---

हरदोई (उत्तरप्रदेश): हरदोई में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जिले बिलग्राम कोतवाली इलाके में कटरा बिल्हौर हाईवे पर हीरा रोशनपुर गांव के सामने डीसीएम और ऑटो की टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में 2 बच्चे, 6 महिलाएं, एक पुरुष और एक युवती की मौत हुई है। मरने वाले सभी लोग ऑटो पर सवार थे। हादसे के वक्त ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ऑटो और डीसीएम दोनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं पांच अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति भी नाजुक है।

पुलिस के मुताबिक एक सीएनजी ऑटो बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने कट मारा। इतने में उल्टी दिशा में आ रहे डीसीएम से टकराकर पलट गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now