जैसलमेर: मंगलवार को जैसलमेर जिले में एक भयावह सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस अचानक वार म्यूजियम के पास आग की लपटों में घिर गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
बस में कुल 57 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वार म्यूजियम के पास पहुंचते ही बस से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी गिरफ्त में ले लिया। घबराए यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों से कूदने लगे, लेकिन कई लोग अंदर फंस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायल यात्रियों को तीन एंबुलेंस के जरिये जवाहर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 17 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए मिले। इनमें से 12 यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बाकी की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जैसलमेर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को घायलों के समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और जरूरत पड़ने पर वे खुद भी हादसे स्थल का दौरा कर सकते हैं।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, हालांकि सटीक कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत; कई लोग गंभीर घायल














