---Advertisement---

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की ट्रिपर से भिड़ंत, 10 लोगों की मौत; 19 घायल

On: January 22, 2025 5:17 AM
---Advertisement---

येल्लापुरा: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गुलापुरा में एक ट्रक नियंत्रण खो बैठने के बाद एक ट्रिपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 19 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह जिस सब्जी के ट्रक में फल विक्रेता यात्रा कर रहे थे वह 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित सभी फल विक्रेता थे, जो सावनूर से फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि वे सावनूर-हुबली सड़क पर यात्रा कर रहे थे, तभी जंगल वाले इलाके में यह दुर्घटना हुई। नारायण ने मीडिया को बताया, “सुबह करीब 4:00 बजे, ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रक को एकदम बाईं ओर मोड़ दिया और करीब 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा।” उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी। अधिकारी ने बताया, “10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now