---Advertisement---

केतार में भीषण सड़क हादसा: कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, 3 युवक गंभीर रूप से घायल

On: January 4, 2026 11:05 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

केतार (गढ़वा): केतार प्रखंड क्षेत्र के बांसडीह गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राम दाहिन राम के घर के समीप तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने–सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेनो कार (संख्या JH01FN 3878) मुखिया के भतीजे विष्णु पासवान के पिता मानिक चंद पासवान चला रहे थे, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पैशन प्रो बाइक (संख्या JH14B 9814) को कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अखिलेश चौधरी (पिता ददन चौधरी), संदीप यादव (पिता काशी यादव) और विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की जांघ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दो अन्य युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं।


घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घायल युवक करीब एक घंटे तक सड़क पर दर्द से तड़पते रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को निजी वाहन से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे डालटनगंज रेफर कर दिया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now