---Advertisement---

बिहार के किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, पांच घायल

On: July 14, 2024 4:01 PM
---Advertisement---

बिहार: बिहार के किशनगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें के स्कॉर्पियो और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में आठ लोगों के दर्दनाक मौत की खबर है जबकि पांच लोग और घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई बच्चे भी शामिल है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को किशनगंज के अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, बाद में इलाज के क्रम में दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत अस्पताल में हो गई।दर्दनाक हादसे के बाद सड़क खून पट गई और लाशें इधर-उधर बिखर गई। हादसे में घायल बच्चे छटपटाते हुए नजर आए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा गई और लोगों ने घायल बच्चों को संभाला। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह हादसा एनएच 327 ई पर पेटभरी के पास एक स्कार्पियो और डम्पर की टक्कर से हुआ। स्कार्पियो में सवार सभी लोग अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले थे और बागडोगरा जा रहे थे।

स्कार्पियो और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि स्कार्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि स्कॉर्पियो गाड़ी अररिया की ओर से बागडोगरा की ओर जा रही थी। सभी लोग अररिया जिले के जोकीहाट थाना के थपकोल के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। एसडीपीओ और पुलिस बल ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now