---Advertisement---

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से 8 लोगों की मौत; 8 घायल

On: October 18, 2025 5:42 PM
---Advertisement---

नंदुरबार: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के शहादा पुलिस क्षेत्राधिकार में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भयावह दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज नजदीकी सरकारी अस्पताल में चल रहा है।


नंदुरबार पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु पवित्र अस्तंबा यात्रा संपन्न कर अपने गांव लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घाट की खतरनाक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण पिकअप वाहन पलट गया और घाट में जा गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन के पलटते ही उसमें सवार कई लोग नीचे दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल ने स्थानीय नागरिकों की मदद से रातभर बचाव कार्य चलाया। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से शहादा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे का दृश्य बेहद हृदयविदारक था, कई लोग सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े कराह रहे थे, जबकि कुछ ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इस भीषण हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now