---Advertisement---

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को रौंदा, 5 की मौत; कई घायल

On: November 30, 2025 5:11 PM
---Advertisement---

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित डिप्पू मोड़ के पास एनएच-27 पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने अचानक कई वाहनों और राहगीरों को कुचल दिया। घटना इतनी भयावह थी कि पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक के बाद एक छह गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया। टक्कर लगने के बाद कई बाइकें ट्रक के आगे और नीचे फंस गईं, जिससे ट्रक कुछ दूरी पर जाकर ही रुक पाया। सड़क पर शवों के चीथड़े बिखरे होने का मंजर देखने वालों को झकझोर गया।

स्थानीयों का फूटा गुस्सा, NH-27 जाम

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। हादसे की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और एनएच-27 को जाम कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आक्रोश भड़क गया है और गुस्साए लोगों ने NHAI की वैन फूंक दी है

पुलिस बल तैनात, जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। सड़क जाम हटाने और हालात सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की पहचान व हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

10 साल की बेटी ने प्रेमी संग संबंध बनाते देखा तो मां ने कर दी हत्या, महिला को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी! उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ी टूट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने छोड़ा साथ

पटना में ट्रिपल मर्डर, हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

भागलपुर: बारात में डांस कर रही नाबालिग लड़की से छेड़खानी ‌करने लगा मोहम्मद मोज्जसम, विरोध करने पर दूल्हा समेत पूरी बारात को पीटा, गहने और नकदी भी लूट ली

‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में…’ RJD ने 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेज मांगा जवाब

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के लिए रवाना, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण; 3 करोड़ आई लागत