रंगारेड्डी: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खानपुरा गेट (चेवेल्ला थाना क्षेत्र) के पास गिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने राज्य परिवहन निगम (RTC) की बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही 17 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, आरटीसी बस तंदूर से हैदराबाद की ओर जा रही थी। बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या कॉलेज छात्रों की थी। रविवार की छुट्टी के बाद छात्र अपने-अपने कॉलेज लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर का चालक तेज रफ्तार में वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद डंपर पर लदी गिट्टी बस में जा गिरी, जिससे कई यात्री गिट्टी के ढेर में दब गए। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है।
यह हादसा लोगों को झकझोरने वाला है और एक बार फिर सड़क सुरक्षा तथा भारी वाहनों के नियंत्रण पर सवाल खड़े करता है।
तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: बस से टकराया डंपर, 17 यात्रियों की मौत; कई घायल













