---Advertisement---

युगांडा में भीषण सड़क हादसा: दो बसें और दो गाड़ियां टकराईं, 63 लोगों की मौत

On: October 22, 2025 3:23 PM
---Advertisement---

Fatal Road Crash: युगांडा में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कीतालेबा गांव के पास कम्पाला-गुलू हाईवे पर दो बसों और दो अन्य गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बसों के चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी गाड़ियों से टकराव हो गया। हादसे की भीषणता इतनी थी कि कई शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

रेड क्रॉस की प्रवक्ता आइरीन नाकासिता ने बताया कि मौके पर स्थिति बेहद भयावह थी। “कई घायलों के हाथ-पैर टूटे हुए थे, और कुछ यात्रियों के शरीर से खून बह रहा था। यह घटना बहुत बड़ी है और बेहद दर्दनाक है।”

युगांडा और पूर्वी अफ्रीका के अन्य हिस्सों में सड़क हादसे आम बात हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, संकरी सड़कें, तेज रफ्तार और लापरवाह ओवरटेकिंग इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बयान जारी करते हुए कहा, “हम सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं कि वे सावधानीपूर्वक ड्राइव करें और खतरनाक ओवरटेकिंग से बचें, क्योंकि यही देश में ज्यादातर हादसों की वजह बनती है।”

यह हादसा एक बार फिर युगांडा में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जहां हर साल सैकड़ों लोग लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now