झारखंड वार्ता
उत्तरप्रदेश:- बरेली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां भोजीपुरा में बरेली-नैनीताल हाईवे पर कार का टायर फटने से, कार असंतुलित होकर ट्रक (डंपर) से टकरा गई, इस दुर्घटना में एक बच्चा सहित 8 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस के अनुसार बीती रात ट्रक (डंपर) से टक्कर के बाद एक कार में भीषण आग लग गई, कार के दरवाज़े लाॅक हो जाने से कार में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए। जिससे की जलकर 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बरेली पुलिस के एसएसपी, सुशील चंद्रभान धुले, ने बताया कि “टायर फटने से कार असंतुलित होकर विपरीत लेन में चली गयी और ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कार कुछ दूरी तक घिसटती रही जिससे की उसमें आग लग गई, कार के अंदर मौजूद लोग समय रहते बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई। मृत लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।“
