---Advertisement---

हाईवे पर भीषण सड़क दुघर्टना, कार का टायर फटने से ट्रक से हुई टक्कर, बच्चा सहित 8 लोग ज़िंदा जले

On: December 10, 2023 4:57 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

उत्तरप्रदेश:- बरेली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां भोजीपुरा में बरेली-नैनीताल हाईवे पर कार का टायर फटने से, कार असंतुलित होकर ट्रक (डंपर) से टकरा गई, इस दुर्घटना में एक बच्चा सहित 8 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस के अनुसार बीती रात ट्रक (डंपर) से टक्कर के बाद एक कार में भीषण आग लग गई, कार के दरवाज़े लाॅक हो जाने से कार में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए। जिससे की जलकर 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बरेली पुलिस के एसएसपी, सुशील चंद्रभान धुले, ने बताया कि “टायर फटने से कार असंतुलित होकर विपरीत लेन में चली गयी और ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कार कुछ दूरी तक घिसटती रही जिससे की उसमें आग लग गई, कार के अंदर मौजूद लोग समय रहते बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई। मृत लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now