मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और कई किलोमीटर तक यातायात ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार, कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर चल रहे कई वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते कई वाहनों में आग लग गई। हादसे में कुल 10 वाहन आग की चपेट में आ गए, जिनमें 7 बसें और 3 कार शामिल हैं। इनमें से दो बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि दो से तीन छोटी गाड़ियां भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय बसें यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। एक यात्री ने बताया कि वह बस में सो रहा था, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई। इसके बाद आग तेजी से फैल गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासन ने वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और हालात को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में घने कोहरे को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।
फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता घायलों का इलाज, यातायात व्यवस्था को बहाल करना और हादसे के कारणों की जांच करना है।














