ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

पाकिस्तान:- डेरा इस्माइल खान इलाके में भीषण आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने विस्फोटक भरा ट्रक एक पुलिस स्टेशन में घुसा दिया, इस विनाशकारी हमले में अब तक 24 सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से गोलीबारी की आवाज आ रही है, आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है।

डेरा इस्माइल खान इलाका, अफगानिस्तान सीमा के करीब है। जिस पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ है उसको पाकिस्तान की सेना बेस कैंप के रूप में इस्तेमाल कर रही थी। इस कारण आतंकवादियों ने लक्षित कर इस पर हमला किया, इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद, पाकिस्तान (TJP) ने ली है। अफगानिस्तान सीमा से लगे पाकिस्तानी इलाकों में आए दिन हमले होते रहते हैं। यह हमला पाकिस्तान के इस अस्थिर हिस्से में आतंकवाद के लगातार खतरे की पुष्टि करता है।