---Advertisement---

पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ होटल मालिकों ने विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

On: January 19, 2024 6:41 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

लातेहार:- महुआडांड़ पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना किसी नोटिस के होटलों मे युज हो रहे गैस टंकी की जांच की गई। इस मामले को लेकर क्षेत्र के होटल मालिकों ने मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख एवं मीडिया कर्मियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन के माध्यम से होटल मालिकों ने बताया कि बिना सूचना दिए ही होटल प्रतिष्ठान में प्रशासन के द्वारा जाकर फोटो एवं वीडियोग्राफी किया गया और हम लोगों को थाने में बुलाया गया था। जब हम लोग थाने गए तो हमसे सिर्फ आधार कार्ड एवं गैस कनेक्शन का फोटो कॉपी मांगा गया। हम लोगों ने पूछा की क्या कार्रवाई हो रही है तो प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं दी गई जिसके कारण हम सभी होटल मालिकों के मन में शंका एवं डर बना हुआ है कि प्रशासन हम लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई करने जा रही है और इससे हमारे रोजगार पर क्या असर पड़ेगा। होटल मालिकों ने कहा कि हम लोग छोटे-मोटे व्यवसाय करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और हमारे प्रतिष्ठान में किसी भी तरह के गलत कार्य नहीं किए गए हैं। अगर किसी भी तरह का गलत हुआ भी होगा तो इसकी हम लोगों को सूचना मिलनी चाहिए थी। उस कमी को हम लोग जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करते लेकिन प्रशासन के द्वारा ऐसा नहीं किया गया है। वहीं होटल मालिकों ने विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे निरस्त करने की गुहार लगाई है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now