महुआडांड़: पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ दूसरे दिन भी होटल मालिकों का बंद जारी
लातेहार:- महुआडांड थाना पुलिस के कारवाई के खिलाफ दूसरे दिन भी महुआडांड के होटल संघ के आह्वान पर होटल मालिकों का बंदी जारी है। इसे लेकर शुक्रवार को भी महुआडांड के सभी होटल सुबह से ही बंद हैं। होटल संचालकों का कहना है कि प्रशासन इसमें संज्ञान लेते हुए जबतक हमें कोई आश्वासन नही देती है तबतक महुआडांड के सभी होटल बंद रखेंगे। वहीं महुआडांड में सभी होटल के बंद हो जाने से पर्यटकों के साथ-साथ दूर दराज से महुआडांड़ बाजार करने आने वाले लोगों एवं स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी तक नही मिल रहा है। मजबूरन लोग प्यास बुझाने के लिए चापानल खोजते नजर आ रहे हैं।
- Advertisement -