---Advertisement---

जमशेदपुर:विकलांगता अधिकार व महिला सुरक्षा कानूनों पर आवासीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण

On: June 1, 2025 2:00 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में कार्यरत सामाजिक संस्था( युवा) यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन एवं क्रिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘विमेन गेनिंग ग्राउंड’ कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय आवासीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन 30 और 31 मई 2025 को होटल केनेलाइट, साकची – जमशेदपुर में किया गया।


इस प्रशिक्षण में लड़कियों, महिलाओं एवं पंचायत महिला प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य विकलांगता अधिकार, महिला सुरक्षा कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं महिलाओं के नेतृत्व कौशल को सशक्त बनाना था ।


पहले दिन की प्रमुख गतिविधियाँ:

प्रशिक्षण के पहले दिन अरुण कुमार सिंह (अध्यक्ष, झारखंड विकलांग मंच) एवं नरेंद्र कुमार (सचिव, झारखंड विकलांग मंच) ने बतौर रिसोर्स पर्सन भाग लिया। उन्होंने प्रतिभागियों को विकलांगता अधिकार अधिनियम 2016, जेंडर आधारित हिंसा में विकलांग महिलाओं की स्थिति, यौनिकता और विकलांगता जैसे गंभीर मुद्दों पर पीपीटी प्रजेंटेशन, समूह चर्चा एवं केस स्टडी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, सरकारी योजनाओं एवं उनके लाभों की जानकारी भी दी गई।

दूसरे दिन की प्रमुख गतिविधियाँ:

दूसरे दिन प्रीति मुर्मू (महिला अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) ने महिला सुरक्षा कानूनों, कानूनी सेवाओं एवं शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

वहीं, अंजना देवगम (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) ने विकलांगता के विभिन्न मॉडल, वन स्टॉप सेंटर एवं अन्य सरकारी सेवाओं तक महिलाओं की पहुँच की चर्चा की।

वर्णाली चक्रवर्ती (सचिव, युवा संस्था) ने महिलाओं के नेतृत्व एवं भागीदारी को नाटक व संवाद सत्र के माध्यम से रेखांकित किया, जिससे प्रतिभागियों को अपनी भूमिका को समझने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली ।

प्रशिक्षण के अंत में विकलांग साथियों को एवं बेहतर रूप से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को युवा की ओर से उपहार दिया गया | कार्यक्रम का समापन उषा सबीना देवगम (अध्यक्ष, युवा संस्था) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम की सफलता में युवा संस्था के सदस्य चाँदमनी संवाया, रिला सरदार, अबंती सरदार एवं जसंती सरदार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now