उम्र के मुताबिक कितने घंटे होनी चाहिए आपकी नींद? जानिए उम्र के अनुसार नींद की जरूरत

ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: आपको जानकर हैरानी होगी कि अलग-अलग उम्र में हमारे शरीर को कम या ज्यादा नींद की जरूरत होती है। अगर आप हर उम्र में पर्याप्त नींद लेंगे तो फिजिकली और मेंटली फिट व तंदुरुस्त रहेंगे। इसके अलावा जरूरत से कम सोना आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक भी होता। एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए एक व्यस्क को सात से आठ घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए क्योंकि पूरा दिन आपका शरीर एक मशीन की तरह कार्य करता है और इसका हर ऑर्गन मशीन के पूर्जे की तरह। तो जैसे मशीन को एक समय के बाद आराम की आवश्यकता होती है वर्ना वो गर्म होना शुरू हो जाती है ऐसे ही हमारे शरीर को भी आराम की जरूरत होती है और उस दौरान हमारा शरीर, दिमाग, हर ऑर्गन और हर सेल खुद को रिपेयर करने का काम करते हैं। नींद इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है और हार्मोन रेगुलेशन में मदद करता है इसलिए हमें नींद की आवश्यकता होती है। शिशुओं, छोटे बच्चों और किशोरों को उनके विकास और वृद्धि के लिए और भी अधिक नींद की आवश्यकता होती है। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर उम्र के मुताबिक हमारी नींद की जरूरत अलग-अलग होती है।

किस उम्र में कितनी नींद है फायदेमंद

0 से 3 महीने के नवजात को – एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक नवजात शिशु को 14 से 17 घंटे की नींद की आवश्यकता होती है। यह उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है। अगर बच्चा इतनी देर सो रहा है तो घबराना नहीं चाहिए. यह संकेत है कि बच्चे की ग्रोथ अच्छे से हो रही है।

4 से 11 महीने के बच्चे को – एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 4 से 11 महीने की है, उन्हें रोजाना 12-15 घंटे सोना चाहिए।

1 से 2 साल के बच्चे को – एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे बच्चों को  कम से कम 11 से 14 घंटे तक सोना चाहिए।

3 से 5 साल के बच्चे को – एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे बच्चों को कम से कम 10 से 13 घंटे तक सोना चाहिए।

6 से 12 साल के बच्चे को – एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे बच्चों को 9-12 घंटे सोना चाहिए, जो उनके लिए फायदेमंद होती है।

13 से 18 साल – टीनएजर लाइफ का ऐसा समय होता है, जब बच्चों में नए-नए शौक जन्म लेते हैं। उनका ज्यादातर समय नई चीजों को सीखने-समझने में चला जाता है। इस दौरान पढ़ाई और एक्टिविटीज का प्रेशर भी उन पर रहता है। उनके प्रजनन अंग भी इसी दौरान विकसित होते हैं। ऐसे में उनका सही विकास हो, इसलिए 8 से 10 घंटे की भरपूर नींद की जरूरत होती है।

18 से 25 साल – दिमाग के सही विकास, याद रखने की क्षमता को बढ़ाने और एकाग्रता को ठीक रखने के लिए इस आयुवर्ग के लोगों को हर रात सात से नौ घंटे नींद जरूर लेनी चाहिए। रात को सोने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन का उत्पादन होता है और ये हार्मोन इस आयुवर्ग के लिए बेहद जरूरी है।

26 से 44 साल – इस आयुवर्ग के लोगों को अपनी नियमित नींद के पैटर्न को बनाए रखना बेहद जरूरी है वर्ना कम नींद उनमें थकान, एंग्जायटी और डिप्रेशन बढ़ा सकती है। इस उम्र में मेलाटोनिन का उत्पादन भी कम होना शुरू हो जाता है। इसलिए इस आयुवर्ग को सोने और जागने के समय को हेल्दी रहने के लिए नियमित बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। इस उम्र के लोगों को रात को समय से सोना चाहिए और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आराम करना चाहिए।

45 से 59 साल – इस उम्र में शरीर की रिपेयर करने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। ऐसे में इस उम्र के लोगों को आराम महसूस करने और अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अधिक नींद की आवश्यकता हो सकती है। इस उम्र में जल्दी सोने और बिना रूकावट वाली नींद लेने में भी परेशानियां आती हैं क्योंकि इस उम्र में कई बीमारियों के कारण नींद में खलल पड़ता है। ऐसे लोग शाम को हल्की थकान महसूस कर सकते हैं। वही मेनोपॉज झेल रही महिलाओं को भी अक्सर नींद में रूकावट आती है। इसलिए इस उम्र के लोग दिन में भी अपनी थकान मिटाने के लिए नींद पूरी कर सकते हैं।

60 साल से ज्यादा उम्र में – उम्र बढ़ने के साथ काम करने की क्षमता कम होती है। इसलिए ऊर्जा की ज्यादा जरूरत होती है। कई बुजुर्ग शारीरिक समस्याओं से भी जूझते हैं। वे ठीक से चल पाने में भी असमर्थ होते हैं। ऐसे में उन्हें 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

Video thumbnail
अंबाटोली में छापर जतरा टोंगरी से शंभु पतरा तक जर्जर सड़क बनी हादसों का कारण
03:54
Video thumbnail
72घंटे बाद मिला वृद्ध का शव, एनडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया शव
00:57
Video thumbnail
हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन
01:27
Video thumbnail
गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35
Video thumbnail
पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12
Video thumbnail
रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54
Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
Video thumbnail
बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42
Video thumbnail
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles