---Advertisement---

उत्तरी चिली में आया भयानक भूकंप, घरों से भागे लोग; कितनी रही तीव्रता?

On: April 18, 2025 9:09 AM
---Advertisement---

Earthquake in Northern Chile: गुरूवार (17 अप्रैल, 2025)को उत्तरी चिली में भी भूकंप के जबरदस्त झटकों से धरती हिल गई। लोगों ने देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 दर्ज की गई है। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद काफी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भाग आए। हालांकि गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

जीएफजेड ने बताया कि उत्तरी चिली में भूकंप का केद्र 178 किमी (110.6 मील) की गहराई पर था। इसके अलावा म्यांमार में भी 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार में भूकंप जमीन की सतह से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे आया इसलिए इसके बाद भी झटके महसूस होने की संभावना बनी हुई है। इससे पहले गुरुवार को म्यांमार में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now