ख़बर को शेयर करें।

उत्तरप्रदेश: अमरोहा में एक साथ तीन कारों की जबरदस्त टक्कर में चार यूट्यूबर्स की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब मशहूर यूट्यूबर लक्की चौधरी अपने साथी सलमान, शाहनवाज, शाहरुख, और बिलाल के साथ दोस्त जैद का बर्थडे सेलिब्रेट कर कार से लौट रहे थे।

दरअसल, बीती देर रात्रि में हसनपुर गजरौला मार्ग पर अर्टिगा कार सवार कॉमेडी बनाने वाले 6 यूट्यूबर गाड़ी में सवार होकर अमरोहा के हसनपुर-गजरौला मार्ग पर आ रहे थे। जैसे ही ये मनोटा पुल के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। वही तभी पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार भी दोनों कार से जा टकराई। तेज रफ्तार के कहर के चलते 4 दोस्तों ने एक साथ मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बोलेरो में सवार 4 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान अमरोहा के अलीपुर के रहने वाले सलमान, शाहरुख, शहनवाज और लक्की चौधरी के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *