सिल्ली:- सिल्ली मुरी रेलवे स्टेशन के समीप इन दिनों चहांरदीवारी के निर्माण का काम धड्ल्ले से किया जा रहा है। परंतु संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य में लोकल नदी से मिट्टी युक्त बालू तथा बांग्ला ईट का प्रयोग किया जा रहा है।
साथ सीमेंट की मात्रा भी कम दिया जा रहा है। सिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप चहरदीवारी के साथ-साथ वी आई पी पार्किंग का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री सेड का निर्माण किया जा रहा है। उसके फाउंडेशन के निर्माण पर ढलाई में वाइब्रेटर मशीन का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। वही मुरी स्टेशन को सुंदरीकरण करने के लिए क्षेत्र को बढ़ाया जा रहा है। इसलिए स्टेशन समीप रेलवे क्वार्टर में पुराने चहरदीवारी को
हटाकर नये चहरदीवारी का निर्माण किया जा रहा है।
नवनिर्मित निर्माण कार्य में रेलवे अधिकारी के रहने के बावजूद
संवेदक द्वारा अनियमिता बरती जा रही है। इस निर्माण कार्य में अनियमिता को लेकर रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ गोस्वामी ने भी रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
इस संबंध में रेलवे आईडब्ल्यू सुबोध पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तो चल रहा है परंतु इस तरह की अनियमितता है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।