बालूमाथ: शनिवार को बालूमाथ में राम भक्तों ने दोपहर तीन बजे से संध्या 6 बजे विशाल बाइक जुलूस व भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसका नेतृत्व महावीर मंदिर रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष रौशन साहू ने किया। आयोजित मोटरसाइकिल जुलूस में रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता बीच में हैं जगत के पालनहारी, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी..। समेत कई भक्ति गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
मोटरसाइकिल जुलूस महावीर मंदिर से आरंभ होकर थाना चौक मुरपा मोड़ ,दिवाकर नगर ,आदर्श नगर ढूलवाही बड़का बालूमाथ, बस स्टैंड,दुर्गा मंडप टमटम टोला,अंबेडकर नगर मुहल्ला, चांदनी मुहल्ला, मस्जिद होते हुए चेताग पहुंची। जहां राम भक्तों का शरबत पिलाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मोटरसाइकिल जुलूस भामाशाह नगर होते हुए महावीर मंदिर आकर समाप्त हुई। बाइक जुलूस में शामिल राम भक्तों ने अपनी बाइक में महावीर झंडा और सिर में भगवा पट्टी बैंड और बाजे के साउंड पर जय श्री राम के जमकर नारे लगाए। बाइक जुलूस मे हजारो की संख्या में राम भक्त शामिल थे। जुलूस काफी लंबी थी जो काफी आकर्षक और भव्य लग रहा था।
इस जुलूस में कृष्णा यादव,लाल रंजीतलाल नाथ शाहदेव,प्रयाग साहू,वीरेंद्र गुप्ता, शैलेश सिंह, देवनंदन प्रसाद,उपेंद्र यादव, विनोद राणा,राजेश प्रसाद,विशाल कुमार,विक्रांत सिंह सुनील आर्या,विजय कुमार, प्रदीप साहू,बिनोद भुइया रामकुमार गुप्ता अखिलेश भोक्ता,आशीष ओझा दिवाकर प्रसाद, राजू साव,अर्जुन साव,रामकुमार गुप्ता, पंचानन पांडे मुखिया नरेश लोहरा उप मुखिया अमित गुप्ता तपेश्वर साहू समेत हजारों लोग मौजूद थे।
बाइक जुलूस को देखते हुए थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ व जिला बल के कई जवान मुस्तैद नजर आए।