अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा स्कूल के पास झाड़ियों से 161 जेलीग्नाइट की छड़ें और 20 किलो से अधिक अत्यंत संवेदनशील विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इस खतरनाक रिकवरी के बाद प्रशासन ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्कूल के बच्चों ने सबसे पहले देखा विस्फोटक
गुरुवार को दो स्थानीय स्कूलों के छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद झाड़ियों में जा गिरी, और जब बच्चे उसे ढूंढने पहुंचे, तो उन्होंने वहां संदिग्ध वस्तुएं देखीं। बच्चों ने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को बुलाया गया।
भिकियासैंण पुलिस ने कब्जे में लिया विस्फोटक
शुक्रवार को भिकियासैंण से आई पुलिस टीम ने मौके से सभी विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया। बरामदगी इतनी बड़ी मात्रा में थी कि पुलिस ने इसे तुरंत संवेदनशील मामला मानते हुए कई एजेंसियों को शामिल किया।
FIR दर्ज, कई धाराओं में केस
अल्मोड़ा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 4(A), बीएनएस की धारा 288 (विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाही) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में जेलीग्नाइट कौन लेकर आया और क्यों लाया यह जांच का सबसे बड़ा हिस्सा है।
हालिया हरियाणा बरामदगी से जोड़कर भी जांच
कुछ दिन पहले हरियाणा में करीब 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी, जिसे दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड की बरामदगी ने एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
जगह-जगह कॉम्बिंग ऑपरेशन
घटना के बाद से PAC, अतिरिक्त पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता,
स्थानीय खुफिया इकाई, भारतीय रिज़र्व बटालियन (IRB)
की टीमें लगातार जंगल, झाड़ियों, स्कूल परिसर और आसपास के रास्तों में बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और विस्फोटक न छिपा हो।
सड़क निर्माण का एंगल भी जांच में
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह सामग्री संभवतः सड़क निर्माण कार्यों में पत्थर तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली जिलेटिन रॉड हो सकती है। लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में सामग्री स्कूल के पास और झाड़ियों में कैसे पहुंची, इस पर कई तरह के संदेह गहराते जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बच्चों के आने-जाने के समय पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई है।
उत्तराखंड: स्कूल के पास मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, मचा हड़कंप








